Ford के पलायन से डीलर्स और ग्राहक दोनों परेशान, आधी कीमत में भी नहीं मिल रहा खरीददार - फोर्ड गाड़ियों की मार्केट गिरी
Ford Motors के भारत छोड़ने के फैसले के बाद फोर्ड के डीलर्स और ग्राहकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोगों को अब कंपनी पर भरोसा नहीं रहा है, ऐसे में डीलर्स गाड़ियों पर भारी ऑफर्स दे रहे हैं, लेकिन लोग आधी कीमत में भी फोर्ड मोटर्स की कारों को नहीं खरीदना चाह रहे हैं. फोर्ड डीलर्स का कहना है कि उनके स्टॉक में रखी फोर्ड की कारों को कोई नहीं खरीद रहा, क्योंकि फोर्ड के स्पेयर पार्ट पहले ही महंगे थे और अब कंपनी के पलायन के बाद स्पेयर पार्ट और भी महंगा हो जाएगा. सेकेंड हैंड कार डीलर लवली खुराना का कहना है कि उपभोक्ता जब लाखों रुपये की गाड़ी खरीद कर मुसीबत नहीं उठाना चाहता है. लवली के मुताबिक कल जो गाड़ी ब्लैक में ऑर्डर हो रही थी, आज ये हाल है कि कंपनी गाड़ी पर 5 लाख रुपये का ऑफर कर रही है, लेकिन लोग नहीं ले रहे.