ETV EXCLUSIVE: घग्गर का टूटा बांध, बाढ़ ने मचाई तबाही, हजारों एकड़ फसल बर्बाद - घग्गर का टूटा बांध
कैथल: जिधर आंख उठाओ वहां पानी, सड़कों पर पानी. घरों में पानी, मैदान में पानी, खेतों में पानी और हर तरफ बस पानी ही पानी. प्रदेश में पिछले कई दिनों से पूरे देश में मानसून का कहर लगातार जारी है. जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. हमारी टीम लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट आप तक पहुंचा रही है. मानसून का प्रभाव घग्गर नदी पर भी पड़ा. पंजाब के हिस्सें में नदी का बांध टूट गया. जिससे नदी का पानी कई मील तक, खेतों में लगी फसल को बहा गया.