पुलिस की निगरानी में किसानों को दिया जा रहा डीएपी खाद, किसान बोले- तड़पा-तड़पा कर मार रही सरकार - सिरसा में किसानों ने किया प्रदर्शन
सिरसा: जिले में डीएपी खाद की कमी (DAP fertilizer shortage in sirsa) से किसान परेशान हैं. कई-कई दिन लंबी लाइनों में लगने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल रहा. बुधवार को जैसे ही किसानों को खाद आने की सूचना मिली तो वो जनता भवन रोड पर सोसायटी कार्यालय (Janata Bhawan Road Society Office Sirsa) के बाहर सैंकड़ों की संख्या में जुट गए. व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए. कम मात्रा में खाद आपूर्ति होने से किसानों को सीमित संख्या में कट्टे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. जिससे किसानों में भारी रोष (Farmers protested in Sirsa) है. किसानों का कहना है कि खेत में बिजाई के लिए जितनी मात्रा में खाद चाहिए, उतनी मात्रा में नहीं मिल रहा.