पानीपत में विजय रथ का स्वागत करने की जोरदार तैयारी, डीजे बजाकर जश्न मना रहे किसान - पानीपत में विजय रथ का स्वागत
पानीपत: आंदोलन स्थगित कर घर वापसी कर रहे किसान आज विजय जुलूस (farmers celebrating fateh march) निकाल रहे हैं. किसानों के विजय रथ के स्वागत के लिए पानीपत के टोल प्लाजा पर धूमधाम से तैयारियां की गई हैं. पानीपत के 4 हजार किसान इस विजय रथ का स्वागत करेंगे. किसानों के स्वागत और उनके खाने-पीने के लिए लगभग एक दर्जन स्टॉल लगाए गए हैं. पानीपत के टोल प्लाजा पर किसान डीजे लगाकर डांस कर रहे हैं. एक दूसरे को रंग गुलाल लगा रहे हैं और जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं. पानीपत के गांव महमदपुर के गांव के एक किसान ने कहा कि जितनी खुशी एक बेटे की शादी पर होती है उतनी खुशी आज किसानों की जीत पर हुई है. पानीपत के टोल प्लाजा पर विजय रथ करीब 5 बजे पहुंचने वाला है. फूल बरसाकर किसान इस विजय रथ का स्वागत करेंगे.