एसपी कार्यालय का घेराव: हांसी पहुंचे राकेश टिकैत, पैरामिलिट्री व रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात - हांसी में किसानों का प्रदर्शन
हिसार: हांसी में किसानों ने एसपी कार्यालय के गेट के सामने धरना (SP office gherao Hansi) शरू कर दिया है. किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh tikait farmers leader) भी किसानों के इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने थ्री लेयर बेरिकैडिंग की है. लघु सचिवालय के गेट के बाहर पैरामिलिट्री व रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात हैं. वाटर कैनन, टीयर गैस के गोलों के साथ पुलिस व पैरामिलिट्री के जवान तैनात खड़े हैं.