लापरवाही: माइनर टूटने से दो गांवों के किसानों की फसल जलमग्न, सात करोड़ की लागत से हो रहा था माइनर का निर्माण
रेवाड़ी: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में रामपुरी माइनर टूटने की वजह से गांव दिदोली और मसीत की फसलें जलमग्न हो गई. बताया जा रहा है कि रामपुरी माइनर का हाल ही में सात करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्माण का कार्य किया गया है, इस नहर का अंतिम छोर रेवाड़ी जिले के मसीत गांव तक है, लेकिन आरोप है कि नहर के पुनर्निर्माण में अनेक अनियमतायें व घोर लापरवाही बरती गई हैं. जिस वजह से माइनर टूटी है.