हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

फतेह मार्च: किसान बोले आज घर में शादी है, नोट उड़ाकर मनाया जश्न - किसानों की घर वापसी

By

Published : Dec 11, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 1:05 PM IST

पानीपत: किसानों की सभी मांगों पर केंद्र सरकार की सहमति के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन स्थगित (Farmers Protest Postponed) कर दिया है. दिल्ली से लगते बॉर्डर को किसानों ने खाली करना शुरू कर दिया है. आज किसान विजय जुलूस निकालकर घर वापसी कर रहे हैं. इस बीच किसानों ने पानीपत टोल प्लाजा पर फतेह मार्च (fateh march at panipat toll plaza) निकाला. डीजे के सामने नाच गाकर किसान अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. यहां फतेह मार्च में किसान ने नोट उड़ाए (farmer throws notes in fateh march). किसान ने कहा कि जैसे घर में शादी के वक्त खुशी होती है. वैसे ही किसान आंदोलन खत्म होने की खुशी है. इसलिए उसने नोट उड़ाए हैं. किसान ने कहा कि अभी तो शराब पार्टी भी चलेगी.
Last Updated : Dec 11, 2021, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details