हरियाणा: चंद घंटों की बारिश में नदी में तब्दील हुई सड़क, नाव लेकर निकले नेता - फरीदाबाद भारी बारिश भरा पानी
फरीदाबाद: पिछले 24 घंटे से हरियाणा के कई जिलों में जबरदस्त बारिश (Faridabad heavy rain) हो रही है. वहीं जल निकासी नहीं होने की वजह से सड़कें नदी में तब्दील हो गई हैं. फरीदाबाद जिले में जल भराव की सबसे ज्यादा समस्या सामने आई. इस समस्या पर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ सड़क पर नाव (Congress Leader Protest On Boat) लेकर निकल गए. उन्होंने शहर के इस हालात पर सरकार को जिम्मेदार ठहराया.