मोदी सरकार-2 से क्या चाहता है यमुनानगर? सुनिए क्या है लोगों के सपने - बढोत्तरी
मंहगाई से राहत और रोजगार के अवसरों में बढोत्तरी को लेकर जनता नई सरकार से कुछ विशेष ही आस लगाए बैठा है. आम आदमी महंगाई पर नियंत्रण के साथ ही रोजगार के नए अवसर चाहता है. साथ ही राष्ट्रीय मसलों पर स्पष्ट नीति और ठोस कार्रवाई भी लोगों की प्राथमिकता में शामिल है.
Last Updated : May 28, 2019, 2:10 PM IST