फरीदाबाद के इस मोहल्ले में दम तोड़ रहा स्मार्ट सिटी का सपना, सुनिए लोग किसको वोट देंगे - हरियाणा बोल्या
देश में चुनावी माहौल है. नेता मैदान में हैं और माहौल में गरमी है. ETV भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर हर वर्ग के लोगों का मिजाज जानने के लिए उतर चुकी है.