गुरुग्राम में कलयुग के 'श्रवण कुमार', पिता के लिए नौकरी छोड़ बना रहे हैं मिट्टी के बर्तन - engineers
आज के दौर में युवा इंजीनियरिंग करके किसी कंपनी में नौकरी करना पसंद करते हैं, लेकिन गुरुग्राम के सोहना में 2 भाई ऐसे भी हैं. जिन्होंने इंजीनियरिंग तो जरूर की है लेकिन नौकरी के लिए नहीं बल्कि अपने पिता के लिए.