1 दिन में 65 किलो दूध देती है एंडेवर गाय, तीन गाय रह चुकी हैं 30 बार चैंपियन - कुलदीप सिंह दादूपुर गांव करनाल
देशभर में हरियाणा के किसानों का अलग ही रुतबा है. यहां युवा डिग्री लेने के बाद भी खेती का मोह नहीं त्यागते. हरियाणा के युवा किसान भी दूध, मशरूम, बागवानी में खूब मेहनत कर नाम कमा रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं करनाल जिले के दादू गांव निवासी कुलदीप सिंह