ऐलनाबाद उपचुनाव: ओपी चौटाला का इमोशनल दांव, बोले- युवाओं के लिए 10 साल जेल में रहा... - ऐलनाबाद उपचुनाव ओपी चौटाला
सिरसा: कुछ दिनों बाद ही हरियाणा के ऐलनाबाद में उपचुनाव होने वाले हैं. इसी कड़ी में इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला लोगों के बीच पहुंचे और उन्होंने लोगों से कहा कि मुझे साजिश और षडयंत्र के तहत 10 साल के लिए जेल भिजवाया गया. उन्होंने कहा कि मेरा गुनाह सिर्फ यही था की मैंने तीन हजार दो सौ दस पढ़े लिखे नोजवान युवकों को नौकरी दी, इसलिए चुनाव में ओपी चौटाला को वोट दो, मैं आपके सारी परेशानियां दूर कर दूंगा.