75 पार नहीं हरियाणा की जनता बीजेपी को जमना पार कराएगी- दुष्यंत चौटाला
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर बीजेपी की हरियाणा में लहर है तो क्यों प्रधानमंत्री को पांच बार हरियाणा में आना पड़ा, क्यों राष्ट्रीय अध्यक्ष (अमित शाह) को रैलियां कैंसिल करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि 75 पार नहीं इस बार हरियाणा की जनता जमना (यमुना नदी) पार करेगी, प्रदेश के अंदर किसान कमेरे को ताकत देकर जननायक जनता पार्टी का उदय प्रदेश में लाने का काम करेगा.