यात्रियों के मन से निकला कोरोना का डर, चंडीगढ़ बस स्टैंड पर उड़ रही नियमों की धज्जियां - हरियाणा रोडवेज कोरोना नियम पालना
चंडीगढ़: वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू होने बाद लोग अब कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं. लोग ना सिर्फ बाजारों में बेखौफ घूम रहे बल्कि मास्क पहनने से भी गुरेज खा रहे हैं. इस बीच ईटीवी भारत की टीम ने पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के बस स्टैंड जाकर हरियाणा रोडवेज की बसों में हालातों का जायजा लिया. चंडीगढ़ के बस स्टैंड पर हालांकि लॉकडाउन के बाद भीड़-भाड़ पहले से कम नजर आई, लेकिन इसके बाद भी बसों में सवारियों को लेकर कोई खास एतीयात नहीं किए गए थे. इसके अलावा बस स्टैंड पर ना ही सैनिटाइजेश को लेकर कोई व्यवस्था थी और ना ही तापमान जांच करने का इंतजाम.