कोरोना इफेक्ट: दान देने वालों की संख्या घटी, जमा पूंजी से चल रहा मंदिरों का कामकाज - गीता मंदिर सेक्टर-11 पंचकूला हरियाणा ताजा समाचार
पंचकूला का माना मनसा देवी मंदिर हो, गीता मंदिर हो या फिर श्री राम मंदिर. दान की कमी का असर मंदिर के कामकाज पर पड़ रहा है. अभी तक तो जिले के मंदिरों में धन जुटाने के लिए कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की गई है.