चंडीगढ़ कांग्रेस का नगर निगम के खिलाफ हल्लाबोल, पुलिस ने चलाया वाटर कैनन - कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन
चंडीगढ़: शनिवार को कांग्रेस ने नगर निगम चंडीगढ़ के बाहर जोरदार प्रदर्शन (Congress protest in Chandigarh) किया. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस की तरफ से चंडीगढ़ निगम की तरफ जाने वाले रास्ते को बैरिकेडिंग्स कर बंद किया गया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग्स को तोड़ने की कोशिश की. इस बीच पुलिसकर्मी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन (Chandigarh Police use water cannon) चलाया. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि बीजेपी शासित म्यूनिसिपल कार्पोरेशन में घोटालों को अंजाम दिया जा रहा है. निगम की तरफ से टैक्स पर टैक्स लगाया जा रहा है. जिस वजह से वो प्रदर्शन कर रहे हैं.