वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर क्लेरिकल एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन - क्लेरिकल एसोसिएशन प्रदर्शन भिवानी
भिवानी: वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर क्लेरिकल एसोसिएशन ने डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा. उनका कहना था कि सबसे कम वेतन उन्हें दिया जा रहा है. ज्ञापन देने वाले विक्रांत तंवर ने बताया कि वो लोग ग्रुप सी कर्मचारी हैं, ग्रुप सी में बहुत से एम्प्लॉय हैं. कुछ के वेतन में काफी बढ़ोतरी की गई है. लेकिन उनके वेतनमान में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई. इस वजह से वो वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.