हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

christmas festival 2021: 126 साल पुरानी सेंट एंड्रयूज चर्च में लोगों ने भगवान यीशू को किया याद

By

Published : Dec 25, 2021, 1:34 PM IST

रेवाड़ी: देशभर में क्रिसमस का त्योहार (christmas festival 2021) धूमधाम से मनाया जा रहा है. रेवाड़ी में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. शहर के गिरजाघरों में सुबह से ही लोगों ने कैंडल जलाकर भगवान यीशू से देश में अमन और शांति बनाए रखने की दुआ (christmas festival in rewari) की. सर्कुलर रोड रेवाड़ी पर स्थित 126 साल पुरानी सेंट एंड्रयूज चर्च (st andrews church rewari) में प्राथर्ना की गई. सेंट एंड्रयूज चर्च के पादरी एरिक ने कहा कि ये पर्व अकेले क्रिश्चियन समुदाय के लिए ही नहीं है, बल्कि हर किसी समुदाय के लिए भगवान यीशु ने जन्म लिया था. उन्होंने सभी लोगों को क्रिसमस की बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details