पानीपत में बाल मजदूरी से मुक्त कर बच्चों को स्कूल भेज रही सुधा झा, प्रेरणादायक है इनकी कहानी - चाइल्ड राइट एक्टिविस्ट सुधा झा
पानीपत: अपने लिए तो हर कोई जीता है, जिंदगी जीने का मजा तब है जब इसे दूसरों के लिए जिया जाए. ये लाइनें पानीपत सेक्टर18 में रहने वाली प्रवासी महिला सुधा झा पर सटीक बैठती हैं. बिहार से पानीपत में रहने वाली चाइल्ड राइट एक्टिविस्ट सुधा झा (child rights activist sudha jha) नाम की महिला जरूरतमंद बच्चों को फ्री शिक्षा देती हैं. बड़ी बात ये कि सुधा ने दो कॉलोनियों में बाल मजदूरी को लगभग खत्म कर दिया. अब वो पानीपत में बाल मजदूरी खत्म करना चाहती हैं.ईटीवी भारत से बातचीत में सुधा ने बताया कि वो अपने बच्चों को एक बार स्कूल छोड़ने जा रही थी. जब वो स्कूल से बाहर निकली तो उसकी नजर स्कूल के बाहर बैठे कुछ बच्चों पर पड़ी. जो स्कूल के बाहर बैठकर नशा कर रहे थे. सुधा ने बताया कि उनके मां-बाप मेहनत मजदूरी कर अपना गुजर-बसर करते हैं. सुधा को ये सब देखा ना गया. उसने स्कूल के बाहर बैठे उन बच्चों से बातचीत की. इसके बाद सुधा ने उन बच्चों को फ्री में शिक्षा देना शुरू कर दिया. यहीं से शुरू हुआ सुधा का नया सफर.