कृषि कानून रद्द होने पर बोले चौधरी बिरेंद्र सिंह, 'एक नए अध्याय की हो रही शुरूआत' - चौधरी बिरेंद्र सिंह
पलवल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने का ऐलान कर दिया गया (Three Farm Laws Repealed) है. पीएम के इस फैसले के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह (Chaudhary Birender Singh) पलवल में चल रहे किसानों के धरना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ मुलाकात की. पीएम के इस फैसले पर पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि अब एक नए अध्याय की शुरूआत होने जा रही है. आइए सुनते हैं चौधरी बिरेंद्र सिंह ने पीएम मोदी के इस फैसले पर और क्या कहा है.