ये मौसमी पौधे आपको कर सकते हैं बीमार, चंडीगढ़ PGI के वैज्ञानिकों ने बताया बचने का 'फॉर्मूला' - पौधों के पराग कण
चंडीगढ़: सिर्फ वायु प्रदूषण से ही नहीं, पौधे के पराग कण से भी आपकी सेहत बिगड़ सकती है. सुनने में भले ही ये आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये बात सच है. दरअसल चंडीगढ़ पीजीआई (Chandigarh PGI) के वैज्ञानिकों ने पोलन कैलेंडर (Pollen Calendar) तैयार किया है. जानें क्या है ये कैलेंडर और कैसे आपके काम आ सकता है.