VIDEO: क्लासरूम में पढ़ रही थीं छात्राएं, अचानक छत से गिर गया भारी भरकम प्लास्टर - अचानक छत का प्लास्टर गिरा
चंडीगढ़/उल्हासनगर: महाराष्ट्र के एक स्कूल का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. उल्हासनगर के एक निजी स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं, इस बीच अचानक छत की प्लास्टर का एक हिस्सा छात्राओं पर गिर पड़ा. इसमें 3 छात्राएं घायल हो गईं. वीडियो में दिख रहा है कि छात्राएं क्लासरूम में बैठी हैं और एक महिला अध्यापिका उन्हें पढ़ा रही हैं. इस बीच अचानक छत की प्लास्टर का एक हिस्सा छात्राओं के उपर गिर पड़ता है. इसके बाद क्लासरूम में अफरातफरी मच जाती है. प्लास्टर की वजह से तीन छात्राएं घायल हो गईं.