हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

हरियाणा में अब घर बनाना होगा महंगा, इस वजह से आसमान छू रहे ईंटों के दाम

By

Published : Sep 22, 2021, 10:31 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा में अब घर बनाना महंगा हो जाएगा. क्योंकि ईंटों के दाम अब तेजी से बढ़ (Bricks Price Increased In Haryana) रहे हैं. इसकी वजह है कोयले की कीमत का बढ़ना (Coal Price Hiked). दरअसल USA से आने वाले कोयला महंगा (Import coal from USA expensive) हो गया है. यहां से आने वाला कोयला पहले ₹9000 प्रति टन मिलता था. जो अब ₹22000 प्रति टन तक मिल रहा है. कोयले के दामों में हुई बढ़ोतरी का असर ईटों की कीमत पर पड़ रहा है.ईंट की कीमत अलग-अलग क्वालिटी के हिसाब से तय होती है. अब से दो महीने पहले एक नंबर क्वालिटी वाली ईंट की कीमत 4800 रुपये प्रति हजार थी. अब ये बढ़कर 5300 रुपये प्रति हजार ईंट हो चुकी है. एसे ही दो नंबर क्वालिटी वाली ईंट की कीमत पहले 3700 रुपये प्रति हजार थी. जो अब 4200 रुपये प्रति हजार हो गई है. वहीं तीन नंबर क्वालिटी ईंट की कीमत पहले 2600 रुपये प्रति हजार थी. अब 3100 रुपये प्रति हजार रुपये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details