कुक के बेटे ने एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, सरकार से आर्थिक मदद की गुहार - Boxer Rohit won gold medal
चंडीगढ़: 16 साल के बॉक्सर रोहित ने एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Asian Junior Boxing Championship) में गोल्ड मेडल जीतकर चंडीगढ़ का नाम देश में रोशन किया है. रोहित की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. उनके पिता कुक का काम करते हैं. रोहित का परिवार छोटे से किराए के मकान में रहता है. आर्थिक तंगी के बावजूद रोहित के मन में खेलों के प्रति जुनून भरा हुआ है. इसी जुनून के चलते रोहित आज एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियन बन चुके हैं. रोहित ने हाल ही में दुबई में हुई एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर (Boxer Rohit won gold medal) इतिहास रचा है. रोहित ने बताया कि उसने 4 साल पहले बॉक्सिंग करनी शुरू की थी. उसकी बड़ी बहन भी बॉक्सिंग करती है. उसी ने ही उसे बॉक्सिंग में आने की सलाह दी. जिसके बाद रोहित ने भी बॉक्सिंग करनी शुरू कर दी. महज 4 साल की ट्रेनिंग के बाद रोहित ना सिर्फ कई राष्ट्रीय स्तर के मेडल जीत चुका है, बल्कि उसने एशियन जूनियर चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता है.
Last Updated : Sep 2, 2021, 8:05 PM IST