पार्किंग में काम कर रही नेशनल लेवल की बॉक्सर, ऐसे मिलेंगे ओलंपिक में पदक?
नेशनल लेवल की बॉक्सर रितु (Boxer Ritu) इन दिनों आर्थिक तंगी (Boxer Ritu financial crisis) की वजह से अब पार्किंग स्लॉट में काम करने को मजबूर हैं. रितु के ओलंपिक में पदक जीतने का सपना शायद सपना बनकर रह गया है.