खेलो इंडिया 2020: हरियाणा की छोरी विन्का ने बॉक्सिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल, जोरदार स्वागत - पानीपत की विन्का
पानीपत की विन्का ने खेलो इंडिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 64 किलो भारवर्म ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. वो आज पानीपत के आर्य पीजी कॉलेज में पहुंची, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.