टोक्यो में देश का झंडा ऊंचा करेगा हरियाणा के किसान का ये बेटा, कर रहा जी तोड़ मेहनत - बॉक्सर मनीष कौशिक घर भिवानी
भिवानी: टोक्यो ओलंपिक-2021 (Tokyo Olympic-2021) में देश को हरियाणा के भिवानी जिले के बॉक्सर मनीष कौशिक (boxer manish kaushik) से काफी उम्मीदें हैं. मनीष से पूरा देश गोल्ड मेडल की आस लगाए बैठा है. मनीष भी दिन रात बॉक्सिंग रिंग में पसीना बहा रहे हैं. इस रिपोर्ट में देखिए ओलंपिक के लिए कैसी तैयारी कर रहे हैं मनीष कौशिक...