कैथल: लॉकडाउन के बाद से मनचाहा किराया वसूल मोटी चांदी कूट रहे ऑटो चालक - मनचाहा किराया ऑटो चालक कैथल
ऑटो चालक की मनमानी से जनता परेशान है. क्योंकि ऑटो चालक लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर मनमाने दाम वसूल रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक जो ऑटो चालक पहले 10 से 20 रुपये में शहर भर का चक्कर लगा देते थे वो अब 300 रुपये तक ले लेते हैं.