अगर आप ड्राइविंग स्कूल चलाते हैं तो जरूरी है ये गाइडलाइन, नहीं तो रद्द हो जाएगा लाइसेंस - ड्राइविंग स्कूल आरटीओ नियम
फरीदाबाद: आज की तेज रफ्तार जिंदगी में ड्राइविंग हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है. हर कोई अपने जीवन में एक बार कार जरूर चलाना चाहता है. यही वजह है कि आज के वक्त में ड्राइविंग स्कूल एक अच्छा बिजनेस बन चुके हैं. अगर बात फरीदाबाद की करें तो यहां करीब 20 ड्राइविंग स्कूल चल रहे हैं तो वहीं पलवल में भी 3 ड्राइविंग स्कूल चल रहे हैं. जिनपर सड़क परिवहन विभाग की ओर से पूरी नजर रखी जाती है.