ये है दुनिया का आठवां अजूबा! इस मंदिर के निर्माण में नहीं हुआ लोहे की एक भी कील का इस्तेमाल - ambala marble jain temple
ताजमहल को मुगल शासक शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था और अंबाला में संगमरमर के पत्थरों से बन रहा भव्य जैन मंदिर है. जिसे गीता नगरी में जैन मुनि विजय इन्द्रदिन्न सूरीश्वर की याद में बनाया जा रहा है.
Last Updated : Jan 1, 2020, 5:17 PM IST