भारतीय वायुसेना ने आसमान में दिखाई देश की ताकत, देखिए शानदार एयरशो - राफेल इंडक्शन समारोह अंबाला
राफेल लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना में औपचारिक रुप से शामिल हो गया है. 29 जुलाई को ये विमान भारत पहुंचे थे, जहां आज प्रक्रिया के साथ इन्हें वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया.