ईटीवी भारत की खबर पर कृषि मंत्री ने लिया संज्ञान, बोले- सब्जियों को भी करेंगे फसल बीमा योजना में शामिल - भिवानी टमाटर खेती खराब
भिवानी की तोशाम विधानसभा में किसानों के टमाटर की फसल एक से दो रुपये किलो के भाव से मंडियों में खरीदी जा रही थी. जिसके बाद किसानों ने टमाटर को नष्ट करने के लिए खेत में ही ट्रैक्टर चला दिया. इस खबर को ईटीवी भारत हरियाणा ने प्रमुखता से दिया. कृषि मंत्री को डिजिटल चैट कार्यक्रम के जरिए अवगत करवाया. अब इस खबर का असर हुआ है.