सिंघू बॉर्डर हत्याकांड: आरोपी सरबजीत को नहीं कोई पछतावा, बोला- पिता की पगड़ी उछालने वाले को कैसे छोड़ दें? - शख्स का हाथ काटकर हत्या सिंघु बॉर्डर
सोनीपत: सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर युवक की बर्बर हत्या के मामले में आरोपी सरबजीत ने आत्मसमर्पण किया है. वहीं जानकारी ये भी है कि उसने कबूल किया है कि उसी ने युवक की कलाई और पैर काटे थे और उसके शव को टांग दिया था. वहीं जब मीडिया ने आरोपी सरबजीत से पूछा कि आपने ऐसा क्यों किया, तो सरबजीत ने उल्टा सवाल किया कि, 'प्यो की पगड़ी उछालने वाले को छोड़ेंगे?' (पिता की पगड़ी उछालने वाले को क्या हम छोड़ दें?). फिलहाल पुलिस ने सरबजीत को कस्टडी में ले लिया है.
Last Updated : Oct 15, 2021, 8:56 PM IST