इतनी तेज जा रही थी ट्रेन कि कंपन से भरभरा कर गिर गया रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा - स्टेशन अधीक्षक कक्ष
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में नेपानगर से पांच किलोमीटर दूर चांदनी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते-होते टला. स्टेशन अधीक्षक कक्ष के पास का एक हिस्सा ट्रेन गुजरते ही अचानक ढह गया. इस हादसे के चलते ट्रेनों का आवागमन जरूर प्रभावित हुआ. हालांकि, गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी चांदनी स्टेशन पर जमा हो गए.