मेडल जीतने के बाद बजरंग के घर जश्न, मां बोलीं- गुड़ का चूरमा खिलाकर करूंगी बेटे का स्वागत - सोनीपत की ताजा खबर
सोनीपत: हरियाणा के पहलवान बजरंग पूनिया (Haryana Wrestler Bajrang Punia) ने देश के लिए कांस्य पदक (Bajrang Punia Bronze) अपने नाम कर लिया है. बजरंग पूनिया जीत से उनके गांव में भी जश्न का माहौल है. ईटीवी भारत से हुई बातचीत में बजरंग की मां ने कहा कि वो उनके बेटे का स्वागत गुड़ का चूरमा खिलाकर करेंगी.