सूरजकुंड मेले में सुरक्षा कड़ी, सीसीटीवी के जरिए रखी जा रही चप्पे-चप्पे पर नजर - SECURITY TIGHTENED IN SURAJKUND FAIR 2022
फरीदाबाद में 35वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले (Surajkund Mela in Faridabad) का आयोजन किया जा रहा है. मेले की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन खांसी मुस्तैद है. मेला पुलिस ने कि बताया कि हमारा हर जवान हर नागरिक पर नजर बनाए हुए है. मेले में कोई अपप्रिय वारदात न हो इसके लिए सभी पुलिस जवान अलर्ट पर है. मेला पुलिस ने सुरक्षा की दुष्टि से सभी मेला दर्शियों से अनुरोध किया है कि अपने साथ माचिस, बीड़ी, सिगरेट व अन्य ज्वलनशील पदार्थ को साथ ना लाए वरना उनको एंट्री नहीं दी जाएगी. पुलिस आधिकारियों ने बताया कि मेले में गाड़ियों के पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान दिया गया हैं. अगर पार्किंग नियमों का कोई उल्लंघन करता पाया जाता है. तो हैवी चालान कटा जायेगा. मेले के दौरान सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने में फरीदाबाद पुलिस की मदद करेगी. फरीदाबाद एसीपी ने बताया कि सूरजकुंड रोड पर 04 अप्रैल तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी. भारी वाहन चालक बाइपास रोड एवं एनएच 2 मथुरा रोड का इस्तेमाल करें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST