सफाई अभियान के नाम पर एसडीएम ने करवाया फोटो शूट, देखें वीडियो - फतेहाबाद एसडीएम का फोटो शूट
फतेहाबाद: गुरु रविदास जयंती (guru ravidas jayanti) पर आज फतेहाबाद में सफाई अभियान चलाया गया. एसडीएम राजेश कुमार और नगर परिषद के ईओ ऋषिकेश चौधरी ने सफाई अभियान (cleanliness drive in fatehabad) की शुरुआत की. हालांकि इन अधिकारियों ने सफाई अभियान के दौरान झाडू पकड़कर बस फोटो सेशन (fatehabad sdm photo shoot) ही करवाया. सिर्फ फोटो क्लिक होने तक दोनों अधिकारियों ने झाड़ू को उठाए रखा. इसके बाद दोंनेो ने झाडू वापस कर्मचारियों को पकड़ा दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST