यूक्रेन से लौटी फरीदाबाद की छात्रा, पीएम मोदी का किया धन्यवाद
फरीदाबाद: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध का (Russia Ukraine War) आज छठा दिन है. दोनों देशों में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं है. कीव पर रूस की सेना की कब्जे की तैयारी है. इसी बीच भारत सरकार द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन गंगा' के तहत अब तक 1836 नागरिकों को स्वदेश लाया गया है. इसी मुहिम के चलते यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही फरीदाबाद की वंशिका पंडित भी आज अपने घर लौटी तो मां-बाप की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और वह मोदी सरकार का बार-बार धन्यवाद करते नजर आए. वंशिका पंडित ने बताया कि वह वेस्ट यूक्रेन में रोमानिया बॉर्डर से करीब 35 किलोमीटर दूर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी. वहीं हालात बेहद खराब हैं और अभी भी हजारों भारतीय छात्र वहां फंसे हैं. उन्होंने सरकार से उन छात्रों को भी जल्द वापस लाने की अपील की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST