स्पा सेंटर पर रेवाड़ी पुलिस की रेड, 3 लड़कियों और 1 लड़के को किया गिरफ्तार - राजेश पायलट चौक
रेवाड़ी शहर के सर्कुलर रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को रेड (rewari police raid) मारी. इस दौरान जिस्मफरोशी का धंधा कर रही तीन लड़कियों व एक लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी हेड क्वार्टर हंसराज के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई है. पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर सिटी थाना ले गई. डीएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सर्कुलर रोड स्थित डिसेंट स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा चलता है. पुलिस ने इसी आधार पर एक फर्जी ग्राहक तैयार कर स्पा सेंटर पर पहुंची और मौके पर तुरंत रेड कर दी. इस दौरान युवक युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले. पिछले 10 दिन के भीतर रेवाड़ी पुलिस की स्पा सेंटर पर यह तीसरी रेड है. सबसे पहले पुलिस ने धारूहेड़ा चुंगी स्थित स्पा सेंटर पर की थी. जहां से 10 से ज्यादा लड़कियों को पकड़ा था. उसके बाद 5 दिन पहले राजेश पायलट चौक स्थित एक स्पा सेंटर से 3 लड़कियों और 1 लड़के को पकड़ा गया था. पुलिस को स्पा सेंटर की आड़ में चलने वाले जिस्मफिरोशी के धंधे की जानकारी तो बहुत पहले थी, लेकिन कुछ समय से पुलिस को इससे संबंधित शिकायतें ज्यादा मिल रही थीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST