Rewari School Reopen: थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइजर के साथ हुई बच्चों की एंट्री, पेरेंट्स की लिखित सहमति लेकर आए विद्यार्थी - haryana news in hindi
कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ने पर हरियाणा सरकार ने गुरुवार से पहली से 9वीं कक्षा के लिए स्कूल खोलने (School Open in haryana) का फैसला किया है. सर्दियों के समय के अनुसार रेवाड़ी में सुबह 9 बजे से स्कूल खोल (Rewari School Reopen) दिए गए. इस दौरान लंबे समय बाद स्कूल पहुंचे बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. वहीं स्कूल स्टाफ, प्रिंसिपल और बच्चों के अभिभावकों ने भी सरकार के इस फैसले की सराहना कर रहे हैं. रेवाड़ी में भी गुरुवार से पहली से 9वीं क्लास तक के सभी स्कूल खुल गए हैं. सरकार ने स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक रखा है. वहीं आज सुबह रेवाड़ी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइज करने के बाद बच्चों की एंट्री हुई. साथ ही सभी विद्यार्थी स्कूल आने के लिए माता-पिता की लिखित सहमति लेकर आए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST