यूक्रेन रूस युद्ध से भारत में बढ़े सूरजमुखी तेल के दाम, जानें पहले के मुकाबले कितना हुआ महंगा - रूस यूक्रेन युद्ध का भारत पर असर
चंडीगढ़: रूस यूक्रेन युद्ध का असर अब भारत पर दिखने लगा है. पानीपत में स्थिति एशिया की सबसे बड़ी हैंडलूम मार्केट पर पहले ही आर्थिक संकट के बादल छाए हुए हैं. इस बीच सूरजमुखी तेल (sunflower oil) को लेकर भी बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल भारत सूरजमुखी तेल का बड़ा आयातक है. जो हर साल करीब 25 लाख टन सूरजमुखी का तेल दूसरे देशों से आयात करता है. जिसमें से अकेले यूक्रेन से ही 17 लाख टन तेल मंगाया जाता है. इसके अलावा 2 लाख टन तेल रूस से मंगाया जाता है.इसके अलावा अर्जेंटीना और दूसरे देशों से सूरजमुखी का तेल (sunflower oil price) मंगवाया जाता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूरजमुखी का 70 फीसदी तेल भारत यूक्रेन से आयात करता है. जिसमें 20 फीसदी रूस और 10 फीसदी अर्जेंटीना से आता है. अब यूक्रेन में आए संकट की वजह से सूरजमुखी के तेल की आपूर्ति बाधित हो सकती है. जिसका भारत के आयात पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. इस बारे अर्थशास्त्री प्रोफेसर बिमल अंजुम ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST