Surajkund Mela 2022: ब्रज के रसिया पर जमकर नाचे पर्यटक, लोगों ने किया भरपूर मनोरंजन
फरीदाबाद: सूरजकुंड की वादियों में लग रहे अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में (Surajkund Mela in Faridabad) ब्रज क्षेत्र के रसिया ने भी धूम मचा रखी है. ब्रज क्षेत्र के रसिया के संगीतकार दर्शक जमकर नाचते हुए दिखाई (people danced in Surajkund Mela) दिए. हरियाणा में ब्रज क्षेत्र के गीतों का अपना एक अलग महत्व है और खासतौर से जब रसिया गाए जाते हैं, तो लोगों को बेहद मजा आता है. सूरजकुंड मेले में भी ब्रज क्षेत्र के रसिया अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं. शुरुआत से ही मेले में आने वाले दर्शक इनका आनंद उठा रहे हैं. रसिया के साथ-साथ नगाड़ा से निकलने वाली धुन लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. मेले में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा, जो नगाड़े पर चलने वाले रसिया का आनंद ना ले पाया हो. मेले में आने वाले बच्चे हो, बुजुर्ग हो या फिर महिला हो सभी जमकर नगाड़े पर नाच का आनंद उठाते हैं और भरपूर मनोरंजन करते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST