Surajkund Mela 2022: ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोगों ने जमकर किया डांस, देखें वीडियो - सूरजकुंड मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम
फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले (Surajkund Mela 2022) में दर्शकों का पहुंचना लगातार जारी है. यहां के ढोल नगाड़े लोगों की पहली पसंद बने हैं. सूरजकुंड मेले में चल रहे अलग-अलग स्थानों पर सांस्कृतिक और मनोरंजन के प्रोग्रामों पर दर्शक झूमते (people danced in Surajkund Mela) नजर आए. छत्तीसगढ़ गेट के पास सपेरा पार्टी के द्वारा बजाई जा रही बीन और तासे के संगीत पर युवक-युवतियां जमकर थिरके. बंचारी के प्रसिद्ध नगाड़ों की धूम पर लोगों ने जमकर मनोरंजन किया. ब्रज क्षेत्र के होली रसिया के नगाड़ों की थाप पर लोगों ने जमकर मनोरंजन किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST