यूक्रेन से वापस लौटी पंचकूला की आंचल बोली, 'कई दिनों तक बंकरों में छिपकर अपनी जान बचाई' - यूक्रेन में फंसे हरियाणा की छात्र
पंचकूला: यूक्रेन में फंसे छात्रों को ऑपरेशन गंगा के तहत वापस भारत लाया जा रहा है. इनमें हरियाणा के भी कई छात्र शामिल हैं जो सुरक्षित अपने घर पहुंच (haryana students returned from ukraine) चुके हैं. इनमें पंचकूला के सेक्टर-4 की रहने वाली आंचल भी शामिल है जो रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के दौरान कई दिनों तक वहां फंसी रही. यूक्रेन से पंचकूला पहुंचने पर छात्रा का उसके परिवार द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और अपनी बेटी को देखकर परिवार के सदस्यों के चेहरे खिल गए. यूक्रेन में पढ़ाई के लिए गयी छात्रा आंचल ने यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के दौरान किस प्रकार से बंकरो में रह कर अपनी जान बचाई और किन किन परेशानियों का सामना करते हुए आज वह भारत लौटी है, उसने आपबीती सुनाई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST