'अग्निपथ' पर हरियाणा के युवा, बोले- ठेके पर गुलाम रखे जाते हैं, सेना के जवान नहीं - protest on Agneepath in Fatehabad
कुरुक्षेत्र/पानीपत/फतेहाबाद: सरकार ने जब से तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लागू की है तब से देश भर में इसका विरोध हो रहा है. हरियाणा में भी युवा आक्रोशित (Protest on agnipath in haryana) हैं. चार साल की नौकरी को लेकर युवा प्रदर्शनकारी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं कि चार साल बाद वो कहां जायेंगे. इसी को लेकर हरियाणा के गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, पानीपत, फतेहाबाद समेत पूरे हरियाणा में युवा मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. युवाओं का कहना है कि जो लोग चार साल से तैयारी कर रहे हैं. वो ओवरएज हो चुके हैं. सरकार उनको मौका क्यों नहीं दे रही.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST