सिरसा में युवक की बेरहमी से पिटाई, सीसीटीवी में कैद वारदात - सिरसा में युवक की पिटाई
सिरसा: शुक्रवार को सिरसा में युवक की पिटाई (youth beating in sirsa) की वारदात सामने आई है. यहां बाजार में कुछ लोगों ने युवक पर लाठी-डंडों से हमला किया. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज सिरसा के अस्पताल में जारी है. सिरसा में युवक की पिटाई का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. जिसका फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में बदमाश युवक की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि युवक कि पिटाई किसने और क्यों की. शहर थाना के कार्यवाहक प्रभारी शीशपाल ने बताया कि सुबह डायल 112 पर उन्हें झगड़े की सूचना मिली थी. जब वो घटना स्थल पर पहुंचे तब ना तो वहां घायल युवक मिला और ना ही हमलावर. उन्होंने कहा कि अभी तक घायल युवक और हमलवारों के बारे में पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST