हरियाणा

haryana

scrap shopkeeper in fatehabad

ETV Bharat / videos

फतेहाबाद में स्क्रैप दुकानदार पर लाठी डंडों से हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात - टोहाना रोड फतेहाबाद

By

Published : May 17, 2023, 9:58 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना रोड पर स्क्रैप की दुकान के मालिक पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. इस हमले में दुकान मालिक पूर्ण सिंह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक लाठी डंडों से पूर्ण सिंह पर हमला करते हैं. जब पूर्ण सिंह के साथ बचाव में आए तो आरोपी फरार हो गए. खबर है कि कुछ दिन पहले स्क्रैप की दुकान पर कुछ युवक वॉशिंग मशीन बेचने के लिए आए थे. दुकानदार ने मशीन लेने से इंकार कर दिया था. इसी रंजिश के चलते करीब आधा दर्जन युवकों ने दुकान मालिक पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला किया. दुकान मालिक पूर्ण सिंह की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details