तबाही मचाने को आतुर यमुना का पानी, जल प्रलय से 3 गायों की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर - अंबाला ताजा अपडेट
चंडीगढ़:हरियाणा में बारिश से भयंकर तबाही का मंजर नजर आ रहा है. कहीं पर लोग पानी में फंसे नजर आ रहे हैं तो कहीं पर शहर दरिया बन गए हैं. हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. मौसम विभाग ने अभी भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसकी वजह से सूबे में जलभराव की स्थिति और ज्यादा बढ़ सकती है. भारी बारिश के चलते हर जगह जल प्रलय देखने को मिल रही हिमाचल, पंजाब, हरियाणा हर जगह पानी-पानी दिखाई दे रहा है. हरियाणा के हथीनीकुंड बैराज से कल छोड़ा गया पानी आज पानीपत में दस्तक दे चुका है. पानी के पहुंचने पर यमुना से सटे गांव जलालपुर का तटबंध टूट चुका है. जिससे कई क्षेत्र जलमग्न हो चुके हैं. सनौली रोड स्थित गौशाला में 10 फुट पानी भर चुका है. पानी भरने से ग्रामीणों द्वारा सभी गोवंशों को बाहर निकाला गया. पानी में डूबने से 3 गोवंश की मौत हो चुकी है. बाकी बची गायों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है. यमुना नदी में आई बाढ़ से 20,000 से ज्यादा एकड़ फसल तबाह हो चुकी है. 2012 में यह तटबंध यही से टूट गया था. जिसके बाद पानीपत के निचले इलाकों में भारी तबाही हुई थी. आज फिर वहां से तटबंध टूटने के बाद लगातार पानी रिहायशी इलाकों की तरफ बढ़ रहा है. इतना ही नहीं हालात बेकाबू हो गए हैं अब आर्मी की मदद से लोगों की जिंदगियों को बचाया जा रहा है. आने वाले समय में अगर हथनीकुंड बैराज से और पानी छोड़ा गया, तो हरियाणा के यमुनानगर करनाल पानीपत सोनीपत में भारी तबाही हो सकती है. इसके साथ ही हरियाणा समेत देश की राजधानी दिल्ली में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.