पहलवान पूजा सिहाग का घर वापसी पर जोरदार स्वागत, राष्ट्रमंडल खेलों में जीता है कांस्य पदक - Female wrestler Pooja Sihag
रोहतक: राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती में कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान पूजा सिहाग (Bronze medalist Pooja Sihag) का घर वापसी पर जोरदार स्वागत किया गया. पूजा सिहाग रोहतक के गढ़ी बोहर की रहने वाली हैं. अपने स्वागत से पूजा भी गदगद नजर आईं. अब उनका लक्ष्य आगामी एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल करना है. राष्ट्रमंडल खेलों में पूजा सिहाग नांदल ने ऑस्ट्रेलिया की नाओमी के खिलाफ जीत हासिल की थी. इससे पहले कजाकिस्तान में सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक हासिल किया था. पूजा 17 से अधिक बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं. पूजा की शादी पिछले साल नवंबर में रोहतक के गढ़ी बोहर के अजय नांदल के साथ हुई थी. राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी उपलब्धि पर पूजा ने कहा कि देश के लिए पदक हासिल कर काफी अच्छा महसूस हो रहा है. इस मुकाम तक पहुंचने में परिवार का पूरा सहयोग रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST